आरओ-एआरओ परीक्षा सकुशल सम्पन्न, उपस्थिति रही कम

गाँव लहरिया न्यूज़ /संग्रामपुर (अमेठी)। समीक्षा अधिकारी (RO) व सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों के लिए शनिवार 27 जुलाई को आयोजित परीक्षा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।कालिकन धाम क्षेत्र के इंटर कॉलेज संग्रामपुर परीक्षा केंद्र पर कुल 384 परीक्षार्थियों के पंजीकरण थे, लेकिन केवल 199 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। इनमें 198 महिला और 1 पुरुष परीक्षार्थी शामिल रहे, जबकि 185 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इस केंद्र पर नोडल अधिकारी राहुल सिंह की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। केंद्र स्टैटिक अधिकारी शशांक मिश्रा सहित कुल 39 रनर स्टाफ तैनात किए गए थे। परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए चार महिला और चार पुरुष स्टाफ को प्रवेश द्वार पर तैनात किया गया था।परीक्षा के लिए कुल 16 कक्ष बनाए गए थे, जिनमें सीसीटीवी कैमरा और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। सुरक्षा के मद्देनज़र थाना संग्रामपुर, थाना मुसाफिरखाना और महिला थाना से पुलिस बल की तैनाती की गई थी।संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था को सुचारु और सफल बनाने में केंद्र के प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह की भूमिका विशेष सराहनीय रही।