मुस्लिम समाज मना रहा है नव वर्ष, मुसलमानों के नए साल का पहला दिन है आज
इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना आज से शुरू,

गाँव लहरिया न्यूज/अदनान अहमद
इस्लाम में नव वर्ष की शुरुआत मुहर्रम (के महीने से होती है. मुहर्रम को रमजान की तरह बेहद पवित्र महीना माना गया है. ये इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. इस्लामिक कैलेंडर एक चंद्र कैलेंडर है, इस कारण से इस्लामिक नव वर्ष की तारीख में भी बदलाव होता रहता है. चांद दिखने के बाद ही मुहर्रम के महीने की शुरुआत होती है.इस साल भारत में मुहर्रम का महीना 20 जुलाईसे शुर हो रहा है . कल शाम चांद का दीदार हुआ. ऐसे में कमेटी द्वारा ऐलान किया गया है कि चांद नजरआ गया है मुहर्रम की तारीख 20 जुलाई मुकर्रर हो गयी. वहीं यौम-ए-आशूरा 29 जुलाई शनिवार को मनाया जाएगा. इस्लामिक नव वर्ष के इस खास मौके पर पट्टी की मस्जिदों में विशेष दुआ पढ़ी गयी देखें वीडियो ….