पट्टी ब्लॉक में प्रमुख संग SDM,BDO,अधिशाषी अधिकारी ने किया योग

गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय
अंतरष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पट्टी तहसील के ब्लॉक सभागार में योग योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग कक्षा में ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह,एसडीएम देश दीपक सिंह, BDO आलोक पांडेय, ईओ मनोज प्रियदर्शी, नायब तहसीलदार, जुग्गीलाल जायसवाल, खेदनलाल जायसवाल,नागेंद्र मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, डॉक्टर के एल विश्वकर्मा,आनंद शुक्ला, ओम प्रकाश पांडेय और बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे.कार्यक्रम में योग क्रिया के सहज-सारथी प्रशिक्षक प्रिंस बरनवाल ने लोगों को योग क्रिया सिखाई और नियमित योग करने का संकल्प दिलाया.