प्राचीन शिव मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ किया जलाभिषेक

गाँव लहरिया न्यूज
मुरादाबाद/ हनुमान नगर ,शिवनगर, गायत्री नगर आदि मौहल्ले में प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि का जलाभिषेक तथा मेला लगा। जिसमें दूरदराज और क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । प्रातः काल से ही जलाभिषेक करने वालों की लंबी लाइनें व भीड़ लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ साथ स्कूल के बच्चे मेला कमेटी के सदस्यों ने सहयोग किया। कई बच्चों के मुंडन संस्कार भी संपन्न हुए।
शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर को महाशिवरात्रि पर्व के लिए रंगीन लाइटों झालरों से सजाया गया ।प्राचीन काल से लगने वाला महाशिवरात्रि का मेला प्रातः काल से ही क्षेत्रीय व दूरदराज से आने वाले लोगों ने लाइन लगाकर जलाभिषेक किया। गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरे के साथ-साथ गन्ना भी चढ़ाया। बच्चों तथा महिलाओं ने चाट पकौड़ी, सौंदर्य- प्रसाधन की वस्तुओं के साथ-साथ जंपिंग रिंग व झूले का लुफ्त उठाया ।बच्चों ने मिक्की माउस का भी आनंद लिया। दोपहर बाद कांवरियों ने गंगाजल व कांबर चढ़ाकर भोले शिव का आशीर्वाद लिया मनोकामना पूरी करने के लिए प्रसाद भी चढ़ाया

Related Articles

Back to top button