गोलीकांड अपडेट : टक्कू खेत में लगवा रहा था धान… पुलिस ने घटना में नामजद कर बना दिया 25 हजार का इनामिया

माता नागेंदु देवी ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाया सवाल

गाँव लहरिया न्यूज़ / पट्टी

पट्टी में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। इस मामले में नामजद अजय सिंह उर्फ़ टक्कू के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है।अजय सिंह की माता नागेंदु देवी का कहना है कि “मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज निकलवा लीजिए, अजय सुबह से खेत में धान लगवा रहे थे। वह पट्टी की तरफ गए ही नहीं।” उन्होंने यह भी कहा कि करीब एक महीने पहले अजय और प्रमुख सुशील सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद से अजय ने उनसे मिलना-जुलना तक बंद कर दिया था।माता नागेंदु देवी ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि “बिना जांच के मेरे बेटे को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। हम न्याय चाहते हैं।”गाँव के कई लोगों ने भी सवाल उठाए हैं कि पुलिस ने मात्र शक के आधार पर अजय सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया, जबकि उसकी मौजूदगी की पुष्टि खेत में काम कर रहे मजदूर भी कर सकते हैं।अब सवाल यह है कि क्या पुलिस ने जल्दबाजी में कार्रवाई करते हुए निर्दोष को फंसा दिया या सच में अजय सिंह घटना में शामिल है?

Related Articles

Back to top button