थाना संग्रामपुर की अनोखी पहल, नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के इंटर कॉलेज कालिकन धाम में मंगलवार को एक विशाल नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।यह रैली थाना संग्रामपुर प्रभारी बृजेश सिंह और इंटर कॉलेज कालिकन धाम के प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह की अगुवाई में निकाली गई। विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई रैली हनुमान मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर, कालिकन चौराहा, थाना संग्रामपुर, ब्लॉक मुख्यालय और कालिकन प्रवेश द्वार होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची।

“नशा छोड़ो, जीवन संवारो” के लगे नारे

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, “नशे को दूर भगाना है, भारत को बचाना है” जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र में जन-जागरूकता फैलाई।थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने इस अवसर पर कहा, “नशा अपराध की जननी है। युवा पीढ़ी को इससे दूर रखना ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। समाज के हर व्यक्ति को इस मुहिम से जुड़ना होगा।”प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह ने कहा, “आज का युवा वर्ग विशेषकर 10वीं और 12वीं के छात्र नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। इस रैली का उद्देश्य बच्चों को नशे के खतरे से अवगत कराना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।”इस जागरूकता रैली में विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ-साथ हजारों विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। रैली के दौरान लोगों ने इसे सराहा और पुलिस के इस अभियान की सराहना की।

 

Related Articles

Back to top button