कोतवाली के करीब तड़पता रहा युवक, गोली मारकर ‘ऑडी कार’ से फरार हुए ब्लॉक प्रमुख
सिस्टम शर्मसार! भाजपा झंडा लगी कार से निकल गए ब्लॉक प्रमुख, पुलिस खड़ी रही मूकदर्शक

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सिस्टम पर सवाल खड़े करने वाली घटना ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी। ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी और भाजपा का झंडा लगी ऑडी कार से आराम से निकलते हुए नजर आए। हैरानी की बात यह रही कि घटना कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस मौके पर तमाशबीन बनी रही।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गई, लेकिन आरोपी ब्लॉक प्रमुख बेखौफ होकर घटनास्थल से निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में सुशील सिंह हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दे रहे हैं, वहीं पुलिसकर्मी घटना स्थल की ओर जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या रसूखदारों के आगे पुलिस का पूरा सिस्टम नतमस्तक हो गया है? पीड़ित परिवार ने पहले ही एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, इसके बावजूद युवक की जान नहीं बच सकी।
बड़ी खबर : ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने पट्टी की सड़क पर बरपाया खून का कहर, कानून को दिखाया ठेंगा!