नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, संग्रामपुर पुलिस ने भेजा जेल

गौरीगंज का युवक निकला आरोपी, बालीपुर के पास से पकड़ा गया,पिता की तहरीर पर पास्को एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में गौरीगंज थाना क्षेत्र के रमईपुर निवासी 21 वर्षीय गुड्डू पुत्र लालता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।कुछ दिन पहले संग्रामपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना संग्रामपुर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।रविवार सुबह थाना संग्रामपुर पुलिस ने क्षेत्र के बालीपुर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि “आरोपी गुड्डू को पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।”पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पास्को एक्ट में सख्त धाराओं के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button