पट्टी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बढ़ी सीटें, 23 तक प्रवेश का मौका”
“छात्रों के लिए राहत, स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ीं”

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी में स्नातक (बीए, बीएससी) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सीट वृद्धि कर दी गई है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि “अभ्यर्थियों के दबाव और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए माननीय कुलपति के विशेष अनुरोध के बाद सीटें बढ़ाई गई हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 23 जुलाई 2025 तक सीधे प्रवेश ले सकते हैं।”इसकी जानकारी महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि छात्र अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।