विश्व युवा कौशल दिवस पर आईटीआई गौरीगंज में मॉडल प्रदर्शनी, यूथ आइकॉन और उद्यमियों का हुआ सम्मान

11 यूथ आइकॉन को प्रशस्ति पत्र, 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र, 5 उद्यमियों को मिला स्मृति चिन्ह

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।

“दूरदर्शी सोच, पक्का इरादा और कड़ी मेहनत से हर मंजिल हासिल की जा सकती है।” यह बातें  जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने मंगलवार को राजकीय आईटीआई गौरीगंज में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम के दौरान कही।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी संजय चौहान और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और युवाओं के हुनर की सराहना की।इस अवसर पर 11 यूथ आइकॉन को प्रशस्ति पत्र, 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं 5 उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया गया।

“हुनर से खुद को मजबूत करें, और अपने हुनर से दूसरों को भी रोजगार दें”

जिलाधिकारी संजय चौहान ने कहा कि युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भर बनना चाहिए ताकि वे रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बन सकें। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना जैसी योजनाओं के जरिए युवा स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और प्रदेश के विकास में योगदान दे सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शिवाकांत द्विवेदी ने किया। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, जीएमडीआईसी दिनेश कुमार चौरसिया, प्रधानाचार्य विवेक कुमार समेत कई अधिकारी, उद्यमी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button