डीएपी खाद के लिए मची होड़, एनपीके खाद पर किसानों का नहीं भरोसा

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

किसान सेवा केंद्र पर रविवार को डीएपी खाद को लेकर जबरदस्त भीड़ देखी गई। जैसे ही 300 बोरी डीएपी खाद उतारी गई, कुछ ही घंटों में किसानों ने पूरी की पूरी बोरियां खरीदकर खाली कर दीं। वहीं, केंद्र पर उपलब्ध 300 बोरी एनपीके खाद अभी भी पड़ी हुई है।किसानों ने कहा कि डीएपी खाद पर उनका भरोसा वर्षों पुराना है। नई-नई खादों के प्रयोग को लेकर वे आश्वस्त नहीं हैं। यही वजह है कि एनपीके खाद में किसानों की दिलचस्पी नहीं दिखी।

किसान सेवा केंद्र पर एनपीके खाद लिए शॉपकीपर अब भी किसानों का इंतजार कर रहा है।

केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसान हर बार डीएपी खाद की मांग करते हैं। जैसे ही डीएपी का स्टॉक आता है, कुछ ही घंटों में खत्म हो जाता है।

 

✅ 300 बोरी डीएपी 3 घंटे में खत्म

✅ एनपीके की बोरियां अब भी अनछुई

✅ किसानों की जिद – डीएपी ही चाहिए

 

Related Articles

Back to top button