संचारी रोग अभियान का नहीं दिख रहा असर, गांव में बजबजा रहीं नालियां

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर के करनाईपुर गांव के पूरे तिवारी मजरे में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। गांव की नालियां बजबजा रही हैं और जगह-जगह घास उगकर नालियों को पूरी तरह जाम कर चुकी है।गांव के लोगों का कहना है कि “बरसात का पानी नालियों में बहने की बजाय सड़कों पर जमा हो रहा है। इससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ग्राम विकास अधिकारी को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहा है। इस दौरान साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जानी थी, लेकिन पूरे तिवारी में इसका कोई लाभ नहीं दिख रहा। ग्रामीणों ने अभियान के प्रति नाराजगी जताई है और जल्द ही कार्रवाई की मांग की है।