वनवीरपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण
जिला स्तरीय टीम ने गांव-गांव जाकर किया जागरूक, तालाबों में एंटी लार्वा का छिड़काव

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिला स्तरीय टीम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा क्षेत्र की ग्रामसभा वनवीरपुर के बेघौरा गांव का दौरा किया। टीम में शामिल मलेरिया निरीक्षक डॉ. विनोद सोनी, विनीत कुमार और प्रदीप मिश्रा ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान टीम ने गांव में तालाबों पर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया और मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए मोबाइल गोला बनाकर पानी में डाला। मलेरिया निरीक्षक डॉ. सोनी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य संचारी रोगों के प्रसार को रोकना और लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए घरों के आसपास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।इस अवसर पर वीसीपीएम तीर्थराज यादव, आशा कार्यकर्ता सुदेश सिंह और आशा संगिनी कमलेश सिंह भी मौजूद रहीं।