उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ने मनाया 43वां स्थापना दिवस

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रयागराज
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) ने गुरुवार को अपने 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर दरभंगा चौराहा, प्रयागराज में गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन आलोक तिवारी ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष समीर भट्टाचार्या ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गोष्ठी में संगठन की स्थापना वर्ष 1982 के ऐतिहासिक संदर्भ और सदस्यों के संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा की गई। इसके बाद आम जनता और सदस्यों को ठंडा पेय रसना वितरित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें बृजेश शुक्ला, अनूप शंकर पांडेय, महेश प्रियदर्शी, शिवांग पांडेय और अरूप सेन गुप्ता शामिल थे।सचिव आलोक तिवारी ने बताया कि संगठन अपने सदस्यों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।