लाल चौक, श्रीनगर में सनातन सेवा न्यास द्वारा शांति हवन

पहलगाम हमले में शहीद हिंदुओं को दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर

आज जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक पर सनातन सेवा न्यास के तत्वावधान में एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत पट्टी तहसील के रामपुर खागल गाँव निवासी एवं न्यास के अध्यक्ष शिवओम मिश्रा के नेतृत्व में भगवा ध्वज की स्थापना की गई।

इस अवसर पर सनातन सेवा टीम ने हाल ही में पहलगाम हमले में शहीद हुए हिन्दू श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए त्रयोदशी पूजन, शांति यज्ञ और हवन का आयोजन किया। हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक प्रार्थना की गई, जिसमें देशभर से आए स्वयंसेवकों ने भाग लिया।शिवओम मिश्रा ने कहा, “ये हवन केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय श्रद्धांजलि है। शहीदों की स्मृति और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।”यह आयोजन श्रीनगर के लाल चौक जैसे संवेदनशील स्थल पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया।

Related Articles

Back to top button