टाइनी शाखा संचालक से मारपीट, दस हजार रुपये गायब
धर्मेश उर्फ बब्बू सिंह हिरासत में, पुलिस कर रही जांच

गाँव लहरिया न्यूज़/मंगरौरा
नारायणपुर चौराहे पर स्थित टाइनी शाखा पर रविवार शाम एक युवक ने जमकर हंगामा किया और संचालक से मारपीट कर दी। संचालक का आरोप है कि इस दौरान उसका दस हजार रुपया भी गायब हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।अस्थरा निवासी अमर बहादुर वर्मा, बड़ौदा बैंक की टाइनी शाखा संचालित करते हैं। रविवार को लगभग चार बजे एक युवक नशे की हालत में शाखा पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अमर बहादुर से मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए। इस बीच दस हजार रुपये के गायब होने का भी आरोप लगाया गया।सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक धर्मेश उर्फ बब्बू सिंह (निवासी चौबेपुर) को हिरासत में ले लिया।मंगरौरा चौकी प्रभारी भूपेश नाथ सिंह ने बताया कि लूट की सूचना प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हो रही है। युवक ने नशे की हालत में मारपीट की थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच जारी है।