क्या योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में प्रतापगढ़ को मिलेगी जगह?

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

यूं तो मौसम ठंड और शीतलहर का शुरू हो रहा है किंतु बारिश की बूंदाबांदी के बीच बड़का जिला प्रतापगढ़ की राजनैतिक सरगर्मी एक बार फिर से बढ़ी है । जहां एक तरफ मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोर पकड़ रही है इसी बीच प्रतापगढ़ को नए विस्तार में स्थान मिलेगा या नहीं यह मुद्दा भी बाजार में गर्मी बढ़ा रहा है । गौरतलब है की उत्तर प्रदेश सरकार के अब तक गठित कमोबेश हर मंत्रिमंडल में प्रतापगढ़ का स्थान तय माना जाता रहा है लेकिन भाजपा की 2022 में गठित नई सरकार ने किसी भी मंत्रालय में प्रतापगढ़ को स्थान न दे कर आश्चर्यचकित किया था । इस बीच पुनः मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा सूबे में है तो प्रतापगढ़ की राजनैतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है कि क्या आगामी 2024 के आम लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए प्रतापगढ़ को स्थान दिया जाएगा या फिर प्रतापियों का यह गढ़ उपेक्षित ही रह जाएगा । ज्ञात हो कि वर्तमान में प्रतापगढ़ से सत्ता पक्ष की मुख्य पार्टी के एक विधानसभा सदस्य (MLA), जबकि एक सहयोगी पार्टी के सदस्य वहीं मुख्य पार्टी भाजपा के दो विधान परिषद सदस्य (MLC) भी हैं जो जिले के ही रहने वाले हैं । इसके साथ-साथ 2 पूर्व कैबिनेट मंत्री भी जिले के राजनीति में भाजपा से ही सक्रिय हैं । ऐसे में लोकसभा चुनावों के अत्यंत सन्निकट होने के नाते जिले की दावेदारी राजधानी में मजबूत होती दिखती है । अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा आलाकमान क्या फैसला लेती है तथा इसका क्या प्रभाव आगामी चुनावों पर पड़ेगा । समर्थकों की बात की जाए तो उक्त जनप्रतिनिधियों के प्रशंसक एवं समर्थक खासे उत्साहित व आशान्वित दिखाई पड़ रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button