स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मतदान पर्व का करें प्रचार शत प्रतिशत हो मतदान -प्रो0 अखिलेश पाण्डेय
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्नातकोत्तर पट्टी महाविद्यालय द्वारा हुआ मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम होने वाले 25 मई के लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एन0 सी0 सी0 के छात्र एवं छात्राओं को शपथ दिलाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अखिलेश पाण्डेय ने छात्र और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव पर्व मे सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले तथा आप लोगों का यह उत्तरदायित्व होता है कि अपने आस-पास में रहने वाले लोगों को भी प्रेरित करें कि वह लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आप के द्वारा चुनी गई एक बहुमत की सरकार बन सके। हर नागरिक का यह उत्तरदायित्व होता है कि वह अपने मताधिकार का उपयोग करें। हम सब लोगों का यह कर्तव्य होता है कि गांव देहात या शहर जहां पर लोग अपने मतों को महत्व नहीं देते और मतदान करने नहीं जाते हैं उनको हम मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मत के महत्व को बताएं। कार्यक्रम में डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ,प्रो0 केपी सिंह, डॉ0अनिल यादव, डॉ0राकेश पाण्डेय, डॉ0 बृजेश पाण्डेय डॉ0 रागिनी सोनकर, डॉ0 विकाश सिंह तथा महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।