राशन में घटतौली को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
उत्तर गांव में कोटेदार पर दो किलो राशन कम देने का आरोप, कार्रवाई की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
संग्रामपुर क्षेत्र के उत्तर गांव में रविवार की दोपहर कोटेदार की दुकान के बाहर ग्रामीणों ने राशन वितरण में अनियमितता को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार सत्यनारायण यादव लंबे समय से प्रति यूनिट दो किलो राशन कम तौलकर दे रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ हाथापाई तो नहीं, लेकिन तीखी नोकझोंक जरूर की। आरोप है कि जब कोई व्यक्ति विरोध करता है तो कोटेदार बहस कर राशन दिए बिना चला जाता है।नितिन मौर्य ने बताया कि “भारत सरकार की श्री अन्न योजना के तहत पारदर्शिता के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे की व्यवस्था की गई है, लेकिन कोटेदार अंगूठा लगवाकर पुराने कांटे से ही तौलता है, जिससे दो किलो तक राशन कम हो जाता है।”रमाकांत मौर्य और राकेश मौर्य ने कहा कि “कोटेदार न केवल घटतौली करता है, बल्कि पंचायत भवन में बने अन्नपूर्णा केंद्र की जगह घर से ही राशन बांटता है, ताकि गड़बड़ी आसानी से की जा सके।”संजीव मौर्य ने बताया कि कई बार पंचायत में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ज्ञानमती ने कहा कि उनका एक यूनिट काट दिया गया है और राशन भी कम तौला जा रहा है। वहीं अनुज कुमार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।इस संबंध में जब सप्लाई इंस्पेक्टर सुषमा सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि “हमें अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मौखिक शिकायत के आधार पर भी जांच कराई जाएगी।”