बिना डामल.. बना रहे थे गाँव की सड़क, ग्रामीणो ने रोका

सरसतपुर से नेवादा को जाने वाली सड़क पर चल रहा था निर्माण कार्य

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

बीते नवंबर में सरसतपुर से नेवादा को जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर गांव लहरिया ने जनता की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। मामले पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही यह रोड बनेगी। उसी क्रम में जब सड़क बननी शुरू हुई तो ग्रामीण खुश हो गए लेकिन जब करीब पहुँच का देखा तो उनके होश उड़ गए.. रात के अँधेरे में बहुत तेजी से सड़क पर बिना डामल का छिड़काव किये ही गिट्टी बिछायी जा रही थी।

गुणवत्ता अनुसार कामना होने पर भड़के गाँव वालों ने रुकवा दिया सड़क निर्माण

विधानसभा पट्टी के सरसतपुर ग्राम में नवादा से रायपुर की तरफ हो रहे देर रात सड़क निर्माण में मानक अनुसार सामग्री का उपयोग न होने पर ग्रामीण भड़क उठे उन्होंने सड़क निर्माण को रुकवा दिया गुणवत्ता अनुसार कार्य होने की मांग की। जिसमें मुख्य रूप से अरविंद तिवारी, प्रवीण सिंह, अरविंद पटेल, आलोक पांडे, राजकुमार प्रजापति और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button