सड़क हादसे में दो युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गूजीपुर के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में अखंड प्रताप सिंह (35) और अतुल ओझा (23) गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गूजीपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह अपनी बाइक से गांव जा रहे थे, जबकि पूरे ओझा निवासी अतुल ओझा लोहिया नगर की ओर जा रहे थे। नहर पटरी के पास दोनों की मोटरसाइकिलें अचानक आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।मौके पर पहुंचे पंकज ओझा ने निजी वाहन से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।