कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया खंड विकास अधिकारी का जन्मदिन

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शिवपूजन भारतीया का जन्मदिन सोमवार को ब्लॉक परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक में तैनात समस्त कर्मचारियों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत लाल शशिकांत सिंह, एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार, लेखाकार मनरेगा अरुण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार (प्रथम), मिथिलेश कुमार (द्वितीय), सुनील कुमार, राधेश्याम सिंह, हृदय राम सरोज, अतुल सिंह, अनवर सहित समस्त स्टाफ ने बीडीओ को जन्मदिन की बधाई दी।सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का वातावरण बेहद उत्साहपूर्ण और सौहार्द्र से भरा रहा।