बीती रात दबंगों ने बाजार में मचाया तांडव दुकानदार को पीटकर नगदी सोने की चैन छीनकर फरार, अब पुलिस हिरासत में
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढाढर गांव का मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/आसपुर देवसरा
थाना क्षेत्र के ढाढर गांव में सोमवार रात दबंगों ने बाजार में तांडव मचाते हुए एक दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, मारपीट के बाद आरोपियों ने उसकी सोने की चेन और दुकान में रखी 5 हजार रुपये नगदी भी लूट ली।ढाढर गांव निवासी राम अंसारे सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार रात करीब 8:30 बजे अपने भाई के साथ आमा पुर बाजार पर दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग वहां पहुंचे और उधारी देने से इनकार करने पर भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और गले में पहनी सोने की चेन व दुकान के दराज में रखी 5 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही आसपुर देवसरा पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनो आरोपितों को हिरासत में ले लिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि “नगदी और सोने की चेन लूटने का आरोप झूठा प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।”