संग्रामपुर: आधा दर्जन आरोग्य मंदिरों पर संचारी रोग नियंत्रण को लेकर जागरूकता बैठक

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के तहत 6 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठकों में साफ-सफाई, जलभराव रोकने, बुखार-जुकाम की स्थिति में तत्काल स्वास्थ्य सेवा लेने जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।बैठक के बाद महिलाओं के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई। अम्मरपुर आरोग्य मंदिर के तहत भावलपुर में भी जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित आरोग्य मंदिर प्रभारियों ने की।यह कार्यक्रम धौरहरा, मिश्रौली, गोरखापुर, भवसिंहपुर, बड़गांव और अम्मरपुर में संपन्न हुआ। इस दौरान सीएचओ प्राची वर्मा, मंजू वर्मा, काजल पटेल, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, रेनू गिरि, कमलेश सिंह, आशा बहुएं और ग्रामसभा की स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।