बीकापुर तहसील ने कायम किया रिकॉर्ड, प्रदेश में शिकायत निस्तारण में हासिल किया पहला स्थान

एसडीएम विकास धर दूबे की सघन मॉनिटरिंग और टीमवर्क से मिली बड़ी उपलब्धि, क्षेत्र में खुशी की लहर

गाँव लहरिया न्यूज़ डेस्क /अयोध्या।

बीकापुर तहसील ने शिकायत निस्तारण में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता का श्रेय उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास धर दूबे के कुशल नेतृत्व और उनकी टीम की मेहनत को दिया जा रहा है।वरिष्ठ अधिकारियों और वकीलों का कहना है कि एसडीएम विकास धर दूबे ने तहसील की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए उसे पारदर्शी और जवाबदेह बना दिया है। जहां पहले महीनों तक फाइलें टेबल पर धूल फांकती थीं, अब वहीं किसी भी व्यक्ति की अर्ज़ी या फाइल बेवजह लंबित नहीं रहती।आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण में अयोध्या जनपद की बीकापुर तहसील ने प्रदेश रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।यह उपलब्धि सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के तहत हासिल हुई है।एसडीएम विकास धर दूबे प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील अंतर्गत रमईपुर दिशिनी गांव के रहने वाले हैं। उनके बड़े भाई इंद्रधर दूबे पट्टी ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान संघ के अध्यक्ष हैं। भाई की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

लोगों ने कहा- ‘अब तहसील में फाइलों का अटकना हुआ बंद’

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तहसील में अब आम जनता के कार्य समयबद्ध ढंग से निपटाए जा रहे हैं। लोगों ने एसडीएम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “अब अधिकारियों से मिलने के लिए बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ते, फाइलों का अटकना बंद हो गया है।”

Related Articles

Back to top button