मिस्बा किन्नर के हवाले पट्टी का इलाका, इलाके को लेकर किन्नरों के दो गुट थे आमने सामने

किन्नर गुरु मां नरगिस ने कर दिया फैसला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी तहसील में किन्नर समाज के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया। समाज की अहम बैठक में सर्वसम्मति से मिस्बा किन्नर को पट्टी इलाके की जिम्मेदारी सौंपी गई।

क्या था मामला?

पिछले कुछ महीनों से पट्टी तहसील क्षेत्र में दूसरे जनपद के किन्नर आकर बधाई ले रहे थे, जिससे स्थानीय किन्नर समाज में असंतोष बढ़ गया था। जब यह मामला जोर पकड़ने लगा, तो विवाद कोतवाली तक जा पहुंचा।स्थानीय किन्नरों का आरोप था कि बाहरी किन्नर न केवल उनके अधिकारों का हनन कर रहे थे, बल्कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां भी दे रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए किन्नर समाज की गुरु मां नरगिस ने प्रतापगढ़ में समाज की एक बैठक बुलाई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पट्टी इलाके की पूरी जिम्मेदारी मिस्बा किन्नर को दी जाएगी। इस फैसले को लिखित रूप में भी मान्यता दी गई।

क्या बोली किन्नर गुरु मां नरगिस 

“हमारे समाज में परंपराओं और नियमों का पालन जरूरी है। बाहरी लोगों द्वारा पट्टी इलाके में बधाई लेना गलत था। अब यह जिम्मेदारी मिस्बा किन्नर की होगी और कोई भी बाहरी किन्नर यहां बिना अनुमति के बधाई नहीं ले सकेगा।”

गाँव लहरिया रिपोर्टर से बात चीत के दौरान मिस्बा किन्नर ने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मै पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगी। समाज के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी।”इस निर्णय के बाद पट्टी इलाके के स्थानीय किन्नरों में संतोष है और वे आशा कर रहे हैं कि अब बाहरी हस्तक्षेप बंद होगा।किन्नर समाज के इस फैसले से पट्टी तहसील में विवाद समाप्त होने की उम्मीद की जा रही है। अब देखना होगा कि आगे हालात कैसे बदलते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button