इस दिवाली पटाखों की जमकर हो रही खरीदारी
सुरक्षा में मुस्तैद दिखी फायर ब्रिगेड टीम
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
दिवाली के पर्व को लेकर बाजारों में पटाखों की दुकानें सज गई है। ग्राहक जमकर पटाखे खरीद रहे हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार पटाखों की खरीददारी पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक होगी। पटाखों की खरीदारी के लिए लोग दुकानों में पहुंचने शुरू हो गए हैं। ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए है। पटाखा व्यापारियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। ग्राहक सबसे अधिक ग्रीन फुलझड़ी, ग्रीन ककरेल, अनार, चकरी, फुलझड़ी, अनार, अनार बम, रॉकेट, स्काई शॉट, सेवन शॉट खरीद रहे हैं। पटाखा बाज़ार की पड़ताल की गाँव लहरिया रिपोर्टर अंकित पाण्डेय ने देखें वीडियो …
सुरक्षा में मुस्तैद है फायर ब्रिगेड टीम
किसी भी अनहोनी से निपटने फायर फ़ोर्स पूरी तरह से तैयार है। आग बुझाने लिए दुकानों में पानी, बालू, फायरयँत्र, मौजूद है। फायर सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के साथ हेड कंसटेबल सोहन लाल यादव की अगुवाई मेंपट्टी मेला मैदान में फायर ट्रक के साथ साथ एक चालक तीन सिपाही एक गॉर्ड किसी भी स्तिथि से निपटने को तैयार दिखे।