आज स्थगित हुई शोभायात्रा कल ‘चमन चौक’ से निकलेगी ..मेला ग्राउंड में होगा समापन

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
शनिवार को होने वाली राम जी की शोभायात्रा अब रविवार को होने जा रही है .कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया की रविवार की सुबह 10 बजे से चमन चौराहे से प्रारम्भ होगी नगर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा ढकवा मोड़ से बाईपास होते हुए हनुमान मंदिर से चौक होते हुए मेला ग्राउंड विश्राम करेगी. मेला ग्राउंड में सह-भोज का भी आयोजन किया जायेगा.