ख़बर का असर: शोहदों पर सख्त हुई पट्टी पुलिस, डिग्री कॉलेज के पास तैनात हुई फोर्स
गाँव लहरिया की आवाज़ बनी छात्राओं की ढाल, प्रशासन आया हरकत में..

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी क्षेत्र में छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर गाँव लहरिया की रिपोर्ट का असर साफ नजर आने लगा है। डिग्री कॉलेज के पास छात्राओं को प्रताड़ित करने वाले शोहदों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।बीते दिनों गाँव लहरिया को मिली शिकायतों में छात्राओं ने बताया था कि कॉलेज आते-जाते वक़्त कुछ लड़के रास्ते में खड़े होकर अश्लील टिप्पणियाँ करते थे, जिससे वे भयभीत होकर पढ़ाई छोड़ने तक की सोचने लगी थीं। गाँव लहरिया की इस खबर ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया।
क्या बोले पट्टी कोतवाल
प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने गाँव लहरिया से बातचीत में कहा,”बेटियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हमने कॉलेज के पास सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एक विशेष टीम को तैनात किया है जो शोहदों पर नजर रखेगी। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अशोभनीय हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”डिग्री कॉलेज की छात्राओं और अभिभावकों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष जताया और गाँव लहरिया का आभार व्यक्त किया।