फर्नीचर व्यवसाई नईम हत्याकांड का मुख्य शूटर स्वप्नदीप यादव उर्फ कल्लू माफिया गिरफ्तार
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
गांव लहरिया को मिली पुख्ता सूचना के अनुसार बीती 21 मार्च को पट्टी नगर में दिन दहाड़े हुई हत्या जिससे पूरा नगर दहल उठा था उक्त घटना को अंजाम देने वाला सुपारी किलर कल्लू माफिया गिरोह का सरगना कल्लू डान को पुलिस ने गिरफ्त ने ताबड़तोड़ दबिश दे कर गिरफ्तार कर लिया है । ज्ञात हो कि घटना के बाद से ही एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया था जिसने पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया तथा साजिशकर्ताओं समेत मृतक के पुत्र को भी गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया था जिसके बाद से मुख्य आरोपी कल्लू डॉन फरार चल रहा था जिसके गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है ।