गंगा दीन आई सेंटर, ढकवा पट्टी में विशेष आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/ ढखवा
गंगा दीन आई सेंटर, ढकवा पट्टी में नेत्र चिकित्सक डॉ. चेतन पांडेय द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सदर सुल्तानपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. चेतन पांडेय ने विधायक को श्री रामचंद्र जी का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और विश्व हिंदू राष्ट्र पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक जी ने सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. पांडेय के प्रयासों की प्रशंसा की।इस समारोह में कई सम्मानित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से महेंद्र मिश्रा (प्रधान, अमनाईतपुर करौदी ब्लॉक, सुल्तानपुर), अमरीष तिवारी (पत्रकार, करौदी कला), और राम आसरे उपाध्याय शामिल रहे।कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सामाजिक एकता, सेवा और संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया।