सुल्तानपुर: इंटरमीडिएट CBSE परीक्षा में शादाब अहमद ने हासिल किए 98% अंक, पूरे जिले में खुशी की लहर

गांव लहरिया न्यूज सुल्तानपुर
जिले के इटकौली गांव के होनहार छात्र शादाब अहमद ने इंटरमीडिएट की सीबीएसई परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। शादाब, टाइनी टॉट्स स्कूल के छात्र हैं और उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है। शादाब के पिता सैफुल्लागंज बाजार में मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं, जबकि उनकी माता एक गृहिणी हैं। परिवार की सादगी और मेहनत से प्रेरणा लेते हुए शादाब ने पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान लगाया और यह शानदार परिणाम हासिल किया।
शादाब की सफलता की खबर मिलते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। शिक्षकों, रिश्तेदारों और क्षेत्रीय लोगों ने मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की। शादाब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर अध्ययन को दिया है। उनका सपना आगे चलकर देश की सेवा करना और विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नया करना है।