नगर के पांच मंदिरों पर संपन्न हुआ रुद्राभिषेक

गुरूवार को अभिषेक करने वालों का लगा ताँता, शहर के विभिन्न मंदिरों पर हुआ अभिषेक

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

नगर में चल रहे महा रूद्र  उत्सव के क्रम में आस्था का सैलाब उमड़ता हुआ दिख रहा है. अभिषेक करने वालों की लिस्ट दिन ब दिन बढती ही जा रही है गुरूवार को महारूद्राभिषेक पूजन पांच स्थानों पर सम्पन्न हुआ …जिनमें कोठियार गली स्थित शिव मन्दिर,सूरसती विद्या मन्दिर के बगल शिव मन्दिर, रमापति चौरसिया जी के बगल शिव मन्दिर, पुष्पाकर बस्ती वार्ड नं 4 में स्थित शिव मन्दिर ,गायत्री मन्दिर के सामने ढखवा रोड पर स्थित शिव मन्दिर पर क्रमशः यजमान तनुज जायसवाल/वंदना जायसवाल ,सर्वेश मिश्रा,संजय सिंह, रमापति चौरसिया ,बृजेश सिंह, छोटेलाल पुष्पाकर, सभासद राजेश सरोज, रमेश सोनी रहे । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल,राम चरित्र वर्मा, डॉ बजरंग तिवारी,सुनील सिंह,ब्रह्मदेव सिंह,सजीवन सोनी, प्रधान राना सिंह, विपिन सिंह,डॉ यूएस त्रिपाठी, प्रमोद जायसवाल,राजीव सिंह, शीतला सरोज, डॉ शिवनायक बरनवाल,श्याम खरे,उमेश सरोज, बृजेश गुप्ता, चिन्तामणि त्रिपाठी, सुजीत गुप्ता,संजय जायसवाल, संतोष जायसवाल, विकास गुप्ता, कन्हैया सोनी,साधू सरोज, हरिकेश सरोज,सन्तू वर्मा, रवीन्द्र रजक, राजेश रजक, शिवपूजन पाण्डेय,किशन बरनवाल,उमेश सरोज,बाबेलाल सरोज समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button