RNIC के बच्चों ने नगर मे निकाली मतदाता जागरूकता रैली
अनुशासित शिक्षा के लिए मशहूर है 'रामनारायण' इंटर कालेज

गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
बुधवार सुबह नगर पंचायत पट्टी मे स्थित राम नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों के द्वारा विद्यालय के प्रिंसिपल विजयंत शर्मा व वॉइस प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय परिवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान पूरा नगर “सारे काम छोड़ दो वोट वोट दो” अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान…, मेरा वोट मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति है…, जन-जन की पुकार, वोट देना हमारा अधिकार के आदि विभिन्न नारों के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई को अपने घरों से निकल कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
पाण्डेय एन्ड संस मेडिकल स्टोर के ओनर हरिकेश पाण्डेय ने बच्चों को पिलाया ग्लूकोस वाटर
स्कूली बच्चों के इस नगर भ्रमण रैली के लिए पाण्डेय एंड संस मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर हरिकेश पाण्डेय ने इस कड़ी धूप मे निकले स्कूली बच्चो के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अपने प्रतिष्ठान पर ग्लूकोस वाटर की विशेष व्यवस्था किया | रैली के समापन के बाद बातचीत के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल विजयंत शर्मा ने कहा सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना चाहिए। राष्ट्र ने हमें बहुत कुछ दिया। ऐसे में 25 मई को हम भी राष्ट्रहित व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करें। वही विद्यालय की वॉइस प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने बताया कि हमारा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में मतदान के दिन हमें सभी जरूरी काम छोड़कर राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए।