रंजिशन युवक को घेरकर पीटा, असलहा सटा किया हमला

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

घर से पृथ्वीगंज बाजार जा रहे युवक पर पहले से घात लगाए दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि असलहे के बल पर मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी अमन मिश्रा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने घर से पृथ्वीगंज बाजार जा रहा था। रास्ते में रसुलहा गांव के पास आंवले के बाग के समीप पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने उसे रोक लिया। इसके बाद असलहा सटाकर उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे।

पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस मामले पर कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button