प्रतापगढ़ पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन दृष्टि’, तीसरी आंख से बच नहीं पाएंगे अपराधी
ग्राम पंचायत से जुड़े मुख्य बाजारों व कॉलेज के पास सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने कि चल रही है प्रक्रिया
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
जनपद में ग्राम पंचायत से जुड़े मुख्य बाजारों व कॉलेज के पास सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की प्रक्रिया चला रही है इसी क्रम में शीतला गंज बाजार में ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के लिए स्थान का चिन्हीकरण हुआ.आपको बता दें कि ग्राम पंचायत से जुड़े मुख्य बाजारों व कॉलेज के पास सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की कवयाद चल रही है. बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत में दृष्टि ऑपरेशन के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए दिलीपपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम की मौजूदगी में शीतलागंज बाजार में स्थान चिन्हित किया गया.खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे ने बताया कि बाजार से जुड़ी ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे अपराधियों व मनचलों पर नजर रखी जाएगी.