सत्ता किसी के हाथ की कटपुतली नहीं है :डॉ. नीरज त्रिपाठी

प्रतापगढ़ में जीत से उत्साहित कांग्रेसियों ने शहर में निकाली मतदाता धन्यवाद यात्रा

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एवम संचालन कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी ने किया lबैठक के उपरान्त तय कार्यक्रम के अनुसार “मतदाता धन्यवाद यात्रा” के प्रभारी पी सी सी सदस्य डॉ. प्रशान्त देव शुक्ला जी के नेतृत्व में आंबेडकर चौराहा, पुलिस लाइन, राजपाल टंकी चौराहा, ट्रेजरी चौराहा, कचेहरी होते हुए कम्पनी बाग में महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर “मतदाता धन्यवाद यात्रा” स्थगित किया गया ल

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि देश के लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के लिए प्रतापगढ़ ही नहीं उत्तर प्रदेश के जनता जनार्दन का आभार एवम धन्यवाद जिनकी वजह से मोदी जी का घमंड टूटा और अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट तक अवध और पूर्वांचल की ज्यादा से ज्यादा सीटों को जीतकर यह साबित कर दिया कि सत्ता किसी के हाथ की कटपुतली नहीं है l

बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधानसभा प्रभारी डॉ0 प्रशान्त देव शुक्ला ने कहा कि इण्डिया गठबंधन एवम खासकर कांग्रेस साथियों के अथक परिश्रम से ही इण्डिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी प्रतापगढ़ से डॉ0एस0पी0सिंह पटेल व कौशाम्बी से श्री पुष्पेंद्र सरोज को सफलता प्राप्त हो सकी है। संगठन की भूमिका के बगैर यह संभव नहीं था। मैं सभी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ। बैठक एवं यात्रा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, बशीर पहलवान, विजय प्रताप त्रिपाठी,राधेश्याम दूबे, सोनिया गुप्ता, ऋषिकेश मिश्रा, सोनी तिवारी, शाजीदा बेगम, मासूम हैदर, सुरेश मिश्रा, दिलशाद,भवानी शंकर दूबे, लल्लन सिंह, इन्द्रानंद तिवारी, विजय शंकर तिवारी, डॉ0अजय सिंह, सुरेश कुमार, मो वसीम, उमेश तिवारी, फतेह बहादुर सिंह, अश्वनी उपाध्याय, शिवम मिश्र, मो0 दिलशाद, विश्वास सिंह, मो रियाज,नफीस खान, मो0इश्तियाक, जमाल, कट्टी,अज्जू, मो0सलमान, गल्ली तिवारी, अफसर , मो युनुस, सूबेदार यादव, प्रत्युष मिश्रा, आकाश मिश्रा, शुभम् शुक्ला, सद्दाम, शिवम् मिश्रा, मो कासिम, सुभाष तिवारी,संतोष सिंह, मनीष पांडेय, नूर आलम साहिल सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button