त्योहारों के मद्देनज़र अलर्ट पर पुलिस
त्योहारों के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने अपील

गाँव लहरिया न्यूज़/सैफबाद
नवरात्रि के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। देवसरा थाना अंतर्गत स्थित सैफाबाद पुलिस चौकी पर नवरात्रि उत्सव को मनाये जानें के दौरान इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे इस पर चर्चा की गई और लोगो से त्योहारों के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने अपील की गई। इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे इस पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में थानाध्यक्ष संतोष सिंह, चौकी प्रभारी सुनील राय, उपनिरीक्षक रियाज़ुद्दीन, गिरीश जायसवाल, प्रमोद सोनी, उमेश शुक्ला समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।