अमेठी में “पौध भंडारा”, डिप्टी रेंजर की देखरेख में बांटे गए आम और सहजन के पौधे

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सोमवार को अमेठी विकासखंड क्षेत्र के यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पौध भंडारे का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अगुवाई डिप्टी रेंजर बृषकेतु श्रीवास्तव ने की। भंडारे में आम और सहजन के पौधे वितरित किए गए।डिप्टी रेंजर श्रीवास्तव ने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाए गए वृक्षारोपण महाअभियान में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रकृति पर बढ़ते खतरे और प्रदूषण ने पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में हर हाथ पौध लगाएगा तो धरती फिर हरी-भरी होगी।”पौध भंडारे में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण, वन विभाग की टीम, छात्र-छात्राएं और ग्रामीणों ने सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में वन दरोगा सुरेंद्र कुमार, वनरक्षक मोहम्मद शफीक समेत विभाग के अन्य कर्मियों की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button