“एक पेड़ मां के नाम” अभियान: CM योगी ने जनप्रतिनिधियों संग किया संवाद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के सभी जनपदों के जनप्रतिनिधियों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर वर्चुअल संवाद किया। सीएम ने वाद-संवाद के जरिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए भविष्य में पेड़ की आवश्यकता और पर्यावरण संरक्षण पर विचार साझा किए।
विकासखंड पट्टी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया, खंड विकास अधिकारी राजीव पांडेय, एपीओ पुष्पेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार तिवारी, राधेश्याम सरोज, गंगा प्रसाद शर्मा, अजय यादव, जय बहादुर सिंह समेत अन्य प्रतिनिधियों ने सहभागिता दर्ज कराई।सीएम ने सभी जनपदों के जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम प्रधानों, नगर निकायों के मेयर और पार्षदों से आह्वान किया कि वे 9 जुलाई को “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधरोपण कर उसका फोटो हरीतिमा एप पर अपलोड करें।खंड विकास अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों व नगर निकायों में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी पेड़ लगाने का संकल्प लिया।