फर्जी राशन कार्ड बना कर राशन लेने वाले हो जाएँ सावधान, सरकार ने दिया रिपोर्ट बनाने का आदेश
प्रतापगढ़ में चार लाख से अधिक कार्डधारक लेते हैं राशन, फर्जीधारकों की रिपोर्ट बनाने का हुआ आदेश
गाँव लहरिया न्यूज/डेस्क
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाकर फिर उसपर राशन लेने के कई मामले सामने आ गए हैं। अब इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इस को लेकर शासन ने भी ऐसे फर्जीधारकों की रिपोर्ट बनाने के लिए भी आदेश दिए हैं। महिला मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया गया है। इसी राशन कार्ड में उनके परिवार के अन्य सदस्यों का भी नाम शामिल किया गया है। परिवार के प्रत्येक सदस्य का एक यूनिट होता है। मुखिया या फिर सदस्य की मौत हो जाने के बाद भी कार्ड में शामिल परिवार का अन्य सदस्य अंगूठा लगाकर राशन लेते रहते हैं। मनमानी पर अंकुश लगाने की कवायद चल रही है।
प्रतापगढ़ में चार लाख से अधिक कार्डधारक लेते हैं राशन
प्रतापगढ़ जनपद में 1148 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें चार लाख से अधिक कार्डधारक हैं। इसमें 74 हजार 190 अंत्योदय कार्डधारक हैं। बाकी के पात्र गृहस्थी के कार्डधारक हैं। शासन के तमाम प्रयास के बाद भी अभी फर्जीवाड़ा नहीं रुका है। महिला मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जा रहा है। इसी कार्ड में उनके परिवार के अन्य सदस्यों का भी नाम शामिल किया गया जाता है। अक्सर देखा गया है कि मुखिया की मौत या फिर उसमें शामिल सदस्य की मौत होने के बाद भी उनके नाम पर राशन लिया जाता है। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वेबसाइट को अपडेट किया जाएगा। आने वाले दिनों में परिवार के सभी सदस्य को कोटे पर जाकर ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना होगा। इसके लिए दो बार अवसर दिया जाएगा। इसके बाद भी अंगूठा न लगाया तो यूनिट निरस्त कर दी जाएगी।