पट्टी के मुसलमानों ने तपती गर्मी में राहगीरों को पिलाया शरबत
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी चौक बाज़ार के हवाइदारों के मोहल्ले में राहगीरों को शरबत पिलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन इबरार अहमद (भोनू हवाईदार) की तरफ से किया गया जिसमें प्रमुख रूप से खुशनूद, मुहम्मद शैल, मुहम्मद सुजैल, मुहम्मद अदनान, मोनू राईन, अंशु, शहजाद, मुहम्मद नूरमुफ़्ती सरफ़राज़ मिस्बाही, मुहम्मद अशरफ़ अत्तर भी मौजूद रहे।