पट्टी ने मनोज तिवारी का किया दिल खोल कर स्वागत
युवाओं ने भरी बरसात, सैकड़ों मोटरसाईकिल के काफिले से की अगवानी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
भाजपा नेता मनोज तिवारी के लम्बे समय बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पट्टी क्षेत्र में आने की सूचना पाकर क्षेत्र के युवाओं में उत्साह छा गया भरे बरसात में आदित्य मिश्रा, सचिन तिवारी, राजा शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय,हर्ष दूबे,अश्वनी तिवारी, स्वतंत्र पाण्डेय, नितेश मिश्रा, पवन ओझा मोहित दूबे, आदर्श,पंडित हर्ष मिश्रा,मनीष मिश्रा की अगुवाई में युवाओं ने सैकड़ों मोटरसाईकिल के काफ़िले के साथ तेरहमील चौराहे पर स्वागत के लिए पहुंच गए. जैसे ही युवाओं को मनोज तिवारी का काफिला दिखा बीच सडक पर मनोज तिवारी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए युवाओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया और स्कॉट करते हुए धूती पूरे भुलई के गाँव में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव समारोह तक ले आये. भरे बरसात में युवाओं के इस भव्य स्वागत से गदगद मनोज तिवारी ने गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान बताया की पट्टी वालों ने जो अपना पन और प्यार दिया है उसका सदैब ऋणी रहूँगा.