पट्टी विधायक ने पुलिस भर्ती परीक्षा पुनः कराए जाने की रखी मांग

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा पट्टी के विधायक राम सिंह पटेल ने 17 फरवरी 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए पुनः परीक्षा कराई जाने की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में विधायक ने कहा है कि ”मेरी विधानसभा पट्टी व जनपद प्रतापगढ़ के समस्त युवा जो उत्तर प्रदेश पुलिस भारती की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उनके द्वारा मुझे ज्ञापन दिया गया और बताया गया की परीक्षा में बहुत बड़ी धांधली हुई है. सभी पारियों के पेपर परीक्षा के समय से पूर्व ही मोबाइल के माध्यम से वायरल हो गए. इसके साक्ष्य भी अभ्यर्थियों ने मेरे समक्ष प्रस्तुत किया है. इस धाँधलेबाजी से उन समस्त अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ जो निरंतर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.अतः मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सर्वप्रथम पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही तथा पुनः निष्पक्ष परीक्षा कराने की कृपा करें…’

Related Articles

Back to top button