ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करने वाले पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित का ट्रांसफर, आदित्य सिंह को सौंपी गई कमान

ईमानदारी की मिली सजा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रतापगढ़ जनपद की पट्टी कोतवाली में उस वक्त बड़ा प्रशासनिक उलटफेर देखने को मिला जब ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने वाले तेजतर्रार कोतवाल अवन कुमार दीक्षित का अचानक ट्रांसफर कर दिया गया । उनकी जगह पर अब नव नियुक्त कोतवाल आदित्य सिंह को कमान सौंपी गई है ।

कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने हाल ही में एक बहुचर्चित अभियान के तहत पट्टी और आसपास के इलाकों में फैले ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था। कई बड़े नेटवर्क्स को ध्वस्त करते हुए उन्होंने नशे के कारोबार से जुड़े कई रसूखदार चेहरों को कानून के शिकंजे में लाने का साहसिक प्रयास किया था ।उनके इस अभियान की जिले भर में प्रशंसा हो रही थी, लेकिन अचानक हुए तबादले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में नाराज़गी और हैरानी दोनों देखने को मिल रही है। नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं से इस मुद्दे पर बात करने के दौरान उन्होंने कहा है कि “सच्चाई की लड़ाई लड़ने वाले अफसरों को इस तरह हटाना चिंता का विषय है।” यह घटनाक्रम पट्टी कोतवाली में न सिर्फ एक प्रशासनिक बदलाव है, बल्कि यह सवाल भी छोड़ता है कि क्या सच के रास्ते पर चलने वाले अफसरों को सिस्टम समर्थन दे पा रहा है ?

Related Articles

Back to top button