रामराज इंटर कालेज में धूमधाम से मनाई गई पंडित रामराज शुक्ल की जयंती
सांस्कृतिक कार्यक्रमो से छात्र- छात्राओं ने मोह लिया मन
अंकित पाण्डेय/ रिपोर्टर
पट्टी। शुक्रवार को पट्टी नगर स्थित रामराज इंटर कॉलेज में धूमधाम से पंडित स्वतंत्रता सेनानी तथा कई विद्यालयोबके संस्थापक पंडित रामराज शुक्ल की जयंती धूमधाम मनाई गई । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पंडित राम राज शुक्ल के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला वहीं दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन उसके बाद विद्यालय परिसर में स्थापित पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय और रामराज शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ । मां सरस्वती की वंदना कीर्ति तिवारी तथा मनीषा द्वारा तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया वर्षा प्रियंका द्वारा किया गया। उसके बाद प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत भाषण दिया फिर कक्षा 11 की छात्राओं स्नेहा सोनी ने देश रंगीला गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।
अंशु चौहान ने पावन अति मनभावन गीत से मौजूद लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । कक्षा 12 के छात्रों द्वारा अब के बरस तुझे धरती की रानी गीत प्रस्तुत किया तो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत पर लोग तालियां बजाने लगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल प्रदीप सिंह ने रामराज इंटर कॉलेज में अध्ययन के दौरान अपनी स्मृतियों को साझा किया । ग्रामीण इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्याम किशोर शुक्ला ने स्वतंत्रता सेनानी रामराज शुक्ल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें मजदूर किसानों का सच्चा हितैषी बताया विद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत देव शुक्ल ने पंडित जी को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान की चर्चा करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
सेजल ठाकुर ने दी अपनी प्रस्तुति तो मिथिलेश त्रिपाठी की महाकाव्य की पढ़ी गई पंक्तियां
राम राज इंटर कॉलेज में पंडित राम राज शुक्ला के जन्म जयंती कार्यक्रम के अवसर पर टीवी चैनल की लोकप्रिय गायिका सेजल ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत सजा दो घर को गुलशन से तथा सोहर गीत चंदा मामा रे आवा परे आवा गीत प्रस्तुत किया तो लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए
स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी के महाकाव्य पर लिखी गई रामराज शुक्ल के व्यक्तित्व को प्रकाशित करने वाली पंक्तियों को पढ़ा गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम शंकर मिश्र प्रशांत देव शुक्ला, ईओ मनोज प्रियदर्शी, इम्तियाज अहमद, सीताराम इंटर कालेज के प्रबंधक श्याम शंकर मिश्रा , पवन सिंह, सहेली संगिनी सहेली की फाउंडर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही प्रियल भरद्वाज, राजकुमार वर्मा, रामगुलाब सिंह, पूर्व प्राचार्य राजदेव मिश्र, संगमलाल शुक्ला, रामाशंकर मिश्र, राम लवट यादव, अवधेश प्रसाद त्रिपाठी सहित कई लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्याम जी ने किया।