गोगलापुर गाँव में भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा लाखों की लागत से बना पंचायत भवन

गोगलापुर ग्रामसभा का है मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

गोगलापुर गांव में बना ग्राम पंचायत भवन भ्रष्टाचार की कहानी कह रहा है। इसको बनाने में जिम्मेदारों ने बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया । कुछ महीने महीने पहले बने पंचायत भवन की की छत दरक रही है, पहली बरसात में छत पसीज रहा। नाम ना छापने के शर्त पर गाँव के ही जिम्मेदार व्यक्ति ने गाँव लहरिया को बताया की गाँव के प्रधान संत राम वर्मा की देख रेख में पंचायत भवन का निर्माण हुआ लेकिन निर्माण में घोर अनियमितता की गई यही नहीं शिकायत कर्ता ने बताया की उसने पंचायत भवन का वीडिओ बनाकर अधिकारियों को भी भेजा लेकिन अधिकारी उदासीन दिखे।

 

Related Articles

Back to top button