रखहा बाज़ार: त्यौहार के दिन दबंगों का नंगा नाच,पटाखा छुड़ाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट
एसओ कंधई प्रदीप कुमार की सक्रियता से घटना के बाद धरे गए आरोपी
कन्धई थाना अंतर्गत रखहा बाजार निवासी राम प्रसाद गुप्ता के बेटे राजबहादुर गुप्ता ने पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर भारत सिंह के सामने मूर्ति की दुकान लगा रखी थी । रविवार को दीपावली के दिन रात 9:30 बजे दुकान बंद कर रहे थे तभी भारत सिंह के लड़के उनके तख्त पर पटाखा छुड़ाने लगे जिसे रोकने पर दोनों के बीच हुई बातचीत के दौरान दोनों में मारपीट होनी शुरू हो गई । बीच बचाव के लिये दौड़ी राजबहादुर की पत्नी पुष्पा देवी को भी आरोपी पक्ष के लोगों ने जमकर मारा पीटा । इसके बाद पट्टी प्रतापगढ़ रोड से लेकर कंधई रोड तक जमकर नंगा नाच किया । राज बहादुर गुप्ता के भाई राजकुमार गुप्ता ने घर पर ही मिठाई की दुकान खोल रखी है जहां पहुंचकर लोगों ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ करते हुये लोगों को मारपीटा । इतना ही नहीं जाते समय आरोपियों ने रामबाबू हेलवाई के टोकने पर उन्हें तथा बेटे राजेश को भी मारपीटा । मौके पर पुलिस पहुंचने के पूर्व सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये थे । पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिये एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम भेजा जहां से सभी को गंभीर अवस्था में जिला मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया । पीड़ितों की ओर से मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई है । एसओ कंधई प्रदीप कुमार ने बताया कि राजबहादुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा दो आरोपी को भी पकड़ लिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है ।
व्यापारियों के साथ हुई मारपीट पर व्यापर मंडल हुआ सक्रिय, किया निरीक्षण
व्यापारी के साथ हुई मारपीट पर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश जायसवाल, जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह छाबड़ा तथा अशोक सिंह ने रखहा बाजार में व्यापारियों के साथ हुई मारपीट की घटना पर सोमवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया । घटना के दौरान चौराहे पर पुलिस पिकेट ना होने तथा मारपीट को पुलिस की लापरवाही बताते हुए लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की ।