संदीप सिंह’पिंटू’ने तेज किया संपर्क अभियान
पट्टी बाजार में जनसंपर्क कर माँगा वोट

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
लोकसभा चुनाव में अपनी अपनी दावेदारी को लेकर प्रत्यासी लगातार जनता के बीच जा रहे हैँ और मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है. ऐसे में पट्टी विधानसभा के बड़ारी गाँव के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ़ पिंटू सिंह लगातार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर माहौल बनाने में जुटे है इसी क्रम में शनिवार की शाम पट्टी बाज़ार में भ्रमण कर अपने पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार किया।