भीषण हादसे में बाल बाल बचे ‘माना’

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

‘जाको राखे साईंयां मार सके ना कोय’ ये कोई कहावत ही नही यह चरितार्थ हुआ कल पत्रकार माना के साथ. निमंत्रण खा कर देर रात घर वापसी कर रहे मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ माना सिंह पट्टी चाँदा हाईवे के पास हादसे का शिकार हो गए. बकौल माना रात में हाईवे पर एकाएक सड़कों पर एक एक गाय का झुण्ड आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाडी खंदक में जा गिरी. लेकिन ईश्वर की कृपा है की जरा सी खरोच भी नही आयी.

Related Articles

Back to top button